Header Ads Widget

Ticker

12/recent/ticker-posts

WHAT IS PHISHING ATTACK | PHISHING क्या है??

 WHAT IS PHISHING ATTACK | PHISHING क्या है??

What is the meaning of phishing attack ??? Phishing attack का क्या मतलब है। आपके मन मे ऐसे ही बहुत सारे सवाल होंगे कि phishing क्या होता है कही जो नदी में fish पकड़ने को phishing को बोलते है । हाँ आप अपनी जगह सही है कि phishing का मतलब मछली पकड़ना होता है जैसे मछली पकड़ने के लिए आप उसको लालच देते हो वैसे ही एक hacker आपको पकड़ने के लिए किसी चीज़ का लालच देकर आपका account हैक करता है।


अगर आप इसको detail में जानना चाहते है तो हमारे साथ बने रहिये और last तक पढिये।

आपने जैसे bruteforce attack के बारे मे जानते होंगे वैसे है phishing भी एक तरह का attack है bruteforce क्या है ??? What is bruteforce??? अगर आप bruteforce के बारे मे नही जानते तो आप यहाँ से पढ़ सकते है।

Phishing क्या है??? What is phishing ??

Friends phishing attack एक तरह का spam होता है जिसमे एक hacker किसी website का clone बनाकर ( बिल्कुल real वेबसाइट के जैसा दिखने वाला पेज) आपसे log in करवाता है । जिसको आप real website समझके login कर लेते है।

इसमे hacker coding की knowledge से एक clone website या फिर fake website create करता है। फिर वो आपको एक फेक number से link send करता है उस link पर आपको लालच देने के लिए कुछ लिख देते है जैसे उसपे लिखा होगा 100रुपये फ्री या फिर फ्री मोबाइल आप इस लालच में उस link को खोल देते है फिर उसमें आपको facebook या instagram या किसी और चीज़ से login करने को बोलेगा जिस चीज़ को hacker hack करना चाहता है।




आप उस link को खोल के login कर लेते है वो सारी detail जो आप login के वक़्त डालते है वो सारी detail hacker के पास चली जाती है और वो आपके account को access कर लेता है

कभी कभी लोग फेक number समझ के number block कर देते है फिर hacker fake email से आपको link send करता है वो आपसे लॉगिन करवाने की पूरी कोशिश करते है और जायदातर लोग login भी कर देते है और वो phishing का शिकार हो जाते है।

आज के time में phishing एक आसान चीज़ है जिससे बच्चे बच्चे भी account हैक कर लेते है ।

Phishing attack से कैसे बचें???

Friends आपको तो पता ही चल गया होगा कि phishing क्या होती है कैसे एक hacker एक fake page बनाकर hack करता है। phishing attack से बचने के लिए नीचे कुछ tips दिए है जिससे आप पढ़कर बच सकते है।


1. आपने अक्सर सुना होगा कि Https वाली website काफी safe और secure होती है पर ऐसा नही है time के बदलते बदलते hacker की knowledge भी बढ़ती जा रही है वो अब https वाले sites भी बना कर phishing या hacking करना सीख गए है इसलिए https वाले website पर इतना भरोसा न करे।

2. आपको किसी भी website पर login करते वक़्त उसके URL का ध्यान रखना है जैसे आप instagram पर login कर रहे है तो URL check करे कि वो www.instagram.com हो जो कि उसका real domain है अगर instagram पर login कर रहे है और उसका URL www.xyz.com कुछ भी हो तो वो एक phishing page है।

3. अगर आप गलती से किसी unknown link पर click करके किसी website पर आ जाते है तो आप वहाँ पर अपना कोई भी login information मत डालिये जैसे email,username ,password आदि।





अगर आप भी phishing page बनाना सीखना चाहते है तो comment करके बताये हम इसके बारे मे भी बताएंगे कैसे आप phishing page बना सकते है।

Post a Comment

0 Comments