Header Ads Widget

Ticker

12/recent/ticker-posts

( C भाषा सीखें)Learn language C

  Language C

C Language क्या है और C Language कैसे सीखे को ले कर बहुत के मन में बहुत सारे प्रश्न है. यदि आपको एक बढ़िया Software Engineer बनना चाहते हैं तब उसके लिए जो सबसे important बात होती है वो होते है coding. क्यूंकि technical Interviews में आपको उनके experts theory question के साथ साथ Code लिखने के लिए भी पूछ सकते हैं. ऐसे में अगर आपके पास Programming की ठीक knowledge नहीं होगी तब आप इन interviews में आगे बढ़ नहीं करते हैं. वैसे प्राय तोर से इन interviews में basic programming language जैसे की C, C++ के सन्धर्व में questions पूछे जाते हैं. अब सवाल उठता है की क्या आपको मालूम है की ये C Language क्या है? किसी भी Language सीखने से पहले क्यूँ C programming को सीखने की सलाह दी जाते हैं? इसे कैसे सीखा जाता है? यदि आपके मन में भी ये सभी सवाल उत्पन्न होते हैं तब आपके लिए आज का ये लेख C Programming Language कैसे सीखे बहुत ही informative होने वाला है.

क्यूँ बहुत से लोगों ने खासकर छात्रों ने हमें programming languages के विषय में लिखने के लिए बोला जिसके फलस्वरूप आज मैंने सोचा की क्यूँ न इसकी शुरुवात C Language in Hindi से ही कर दी जाये क्यूंकि सभी Programming Languages का इसे जनक माना जाता है. यदि आपको भी नहीं पता इसके विषय में और साथ में आप ये भी जानना चाहते हैं की दुसरे modern programming languages के होते हुए भी हमें क्यूँ C language में program कैसे बनाये सीखना चाहिए, तब इस article को अंत तक जरुर पढ़ें. तो फिर आपके धैर्य की और परीक्षा न लेते हुए चलिए इसकी शुरुवात करते हैं और C programming की basics के विषय में जानते हैं.

                                       


क्या कारण हैं की C Language एक professional language के हिसाब से इस्तमाल किया जाता है

चलिए उन कारणों के विषय में जानते हैं जिसके कारण की C Language को एक Professional Language के हिसाब से इस्तमाल किया जाता है.

ये बहुत ही Basic Language होने के कारण ही इसे सीखना बहुत ही आसान होता है.
ये Language बहुत ही Structured होता है.
इसके इस्तमाल से बहुत ही efficient programs लिखा जा सकता है.
ये आसानी से बहुत ही low-level activities को handle कर सकता है.
साथ ही इसे बहुत से computer platforms में compile किया जा सकता है.


C Programming के ऊपर आधारित पहली Book क्या है?

सन 1978 में, C Programming की सबसे पहली book “The C Programming Language”, को publish किया गया. Book की पहली edition में programmers को Landuage की informal specification के विषय में जानकारी प्रदान की गयी थी. इसे लिखा है Brian Kernighan और Dennis Ritchie ने, यह book बहुत ही popular बनी C programmers के बीच “K&R” के नाम से
                                                

link for buying best C programming book:-https://amzn.to/2LstF5n

   Features of C Language – C Programming Language के गुण

C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के ढेर सारे गुण मौजूद हैं जिसमें से हम कुछ गुण को यहाँ पर mention कर रहे हैं|

Easy to learn : C programming language के syntax बहुत ही आसान है और बहुत ही साफ साफ syntax होते हैं जिससे इस language को सीखना बहुत ही आसान हो जाता है जैसे एक छोटे से बच्चे को alphabets (A – Z) one by one करके सिखाया जाता है ताकि वो आगे चलके एक string या word बना सके ठीक उसी प्रकार इस programming language में भी हर छोटे से छोटे और आसान words का उपयोग किया गया है जिससे नए लोगो को सिखने में आसानी हो|
यह एक robust (मजबूत) language है क्योंकि इसमें बहुत सारे in-built function और operators होते हैं जो की किसी भी बड़े से बड़े (complex) program को लिखने में आसान सा तरीका provide करते हैं|
यह एक portable language है मतलब की इस programming language में लिखे गए कोड को आप आसानी से किसी दुसरे मशीन में भी बिना किसी changement के run करा सकते हैं|
इस language के सबसे main features extending features है मतलब की यह programming language का इस्तेमाल करके आगे बहुत सारे programming language बनाये जा चुके हैं|
एक C program बहुत सारे functions के collection से बने होते हैं जो की C library के द्वारा supported होते हैं| इसमें आप खुद का भी library बना सकते हैं यानि की user define library भी create कर सकते हैं|
C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला प्रोग्रामिंग लैंग्वेज हैं | Operating system को develop करने के लिए generally C language का ही उपयोग किया जाता है|  



   अगर आप भी  C language सीखना चाहते है तो आपको यूट्यूब पे इसके ऊपर बहुत सी वीडियो मिल जाएगी या इसे आप किसी निजी कॉलेज से सिख सकते है में आपको यूट्यूब पे उपलब्ध वीडियो के लिंक दे देता हूं

https://www.youtube.com/watch?v=RhTTvJ95Knc                                                        




Post a Comment

2 Comments